बांधवगढ़ में मिला बाघिन का शव, अफसरों का दावा लड़ाई में हुई मौत
बांधवगढ़ में मिला बाघिन का शव, अफसरों का दावा लड़ाई में हुई मौत
डिजिटल डेस्क उमरिया। बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में युवा मादा बाघिन की मौत हो गई। धमोखर बफर रेंज में मिला शव 2-3 दिन पुराना कीड़े लगा हुआ था। गुरूवार को अफसरों की मौजूदगी में शव विच्छेदन हुआ। ताली पेट्रोलिंग कैम्प के पास दाह संस्कार कर दिया गया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ। स्थल पर एक से अधिक बाघ के पगमार्ग मिल हैं। बीटीआर प्रबंधन शरीर में चोट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर टैरेटरी फाइट में मृत्यु की संभावना जता रहा है। साथ ही जहरखुरानी व बीमारी आदि की जांच के लिए अवशेष के नमूने सागर व जबलपुर लैब भेजे जाएंगे। दूसरी ओर हमलावर बाघ की तलाश के लिए हाथियों की टीम को रवाना किया जा रहा है। उपसंचालक बांधवगढ़ सिद्धार्थ गुप्ता का कहना है घटना स्थल पर मेल टाईगर के पगमार्ग मिले हैं। साइड पैटर्न व डेटाबेस से बाघ की पहचान कर रहे हैं। सैम्पल को जांच के लिए भेजा जाएगा। ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।
मानपुर व पतौर में पांच शिकारी पकड़ाए
उमरिया मानपुर वन परिक्षेत्र में तीन शिकारी वन्यजीव मांस के साथ पकड़े गए हैं। आरोपियों के पास से बोरी में जीव का मांस जब्त हुआ है। वन विभाग ने बताया कोर क्षेत्र से मोटू बैगा, रवि व अकाली दमना गांव में सायकल से जा रहे थे। जांच में वन्यप्राणी भेड़की का मांस मिला व अवशेष मिले। इसी तरह येलो मोनीटर लिजार्ड के साथ पतौर वन परिक्षेत्र में पकड़े गए हैं। आरोपी बच्चू बैगा (45) व एक अन्य किशोर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।