बाघ ने किया 4 गायों का शिकार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
बाघ ने किया 4 गायों का शिकार, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
डिजिटल डेस्क डिण्डौरी। छत्तीसगढ़ के वन अभ्यारण अचानक मार्ग से निकलकर डिण्डौरी से लगे जंगल जगतपुर में बाघ के घुस आने और यहां 4 गायों का शिकार किए जाने के बाद अनेक वनग्रामों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि चार दिन से लापता मवेशियों में चार गायों की लाश जंगल में मिली है वहीं दो गाय गंभीर रूप से घायल पाई गई है। इन गायों को बाघ के द्वारा अपना निवाला बनाया गया। जिसकी पुष्टि वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रेपिग कैमरे से हुई है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखने के बाद अधिकारियों ने अलर्ट जारी कराते हुए वहां पर 10 गस्ती दलों की तैनाती भी कर दी है जिससे किसी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। बाघ के जंगल में होने की जानकारी लगने के साथ ही जगतपुर सहित बावली, बोंदर, नारीवारा, जोगीग्वारा में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस मामले में कहा जा रहा है कि संभवत: छत्तीसगढ़ के अभ्यारण क्षेत्र अचानक मार्ग से बाघ का यहां आना हुआ होगा। बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ के लमनी से चौरादादर करंजिया का जंगल मार्ग मिला हुआ है। वैसे यहां पर पहली बार बाघ आदि के देखे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके चलते दहशत बनी हुई है और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि कैमरे में सिर्फ एक ही बाघ की ट्रेपिंग हुई है वहीं चार गायों का मारा जाना और दो का घायल होना संशय की बात है। ऐसी स्थिति में यहां जहां-जहां पर गायों को मारा गया है वहां कैमरे लगाए जा रहे है। वहीं पशु पालकों को जिनके मवेशी मारे गए है उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
सारसताल एरिया में भी दस्तक
इसी तरह शाहपुर रेंज के अंतर्गत सारसताल के आसपास भी काफी पहले टाइगर की दस्तक सामने आई थी, हालाकि कोई प्रमाण न मिल पाने की वजह से इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन वर्तमान में एक बार फिर वहां पर वन्य प्राणियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है ऐसे में इन वन्य प्राणियों के शिकार को लेकर भी टाइगर इन क्षेत्रों में घूमता रहता है। उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है। जिससे इस क्षेत्र के वन्य प्राणी यहां पहुंच सकते है।
इनका कहना है
जगतपुर बीट के कंपाटमेंट नम्बर 830 में बीती रात कैमरों में एक टाइगर दिखाई दिया है। यहां कैमरे गायों की मौत होने पर लगाए गए थे। टाइगर की हलचल के बाद चौरादादर, जगतपुर, कबीर सहित अन्य सटे ग्रामों में सर्चिंग शुरू कर एतिहात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लालजी मिश्रा, सीएफ, डिण्डौरी