हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर 

वर्धा और चंद्रपुर हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-09 15:01 GMT
हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर 

डिजिटल डेस्क, वर्धा, चंद्रपुर। विदर्भ के वर्धा और चंद्रपुर जिले में हुए तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसे वर्धा जिले की देवली , कारंजा घाडगे तहसील और चंद्रपुर जिले की भद्रावती तहसील में हुए। पहली दुर्घटना वर्धा की देवली तहसील के वर्धा-देवली मार्ग पर शेतकी स्कूल के हुई। यहां बुधवार सुबह 11 बजे के दरम्यान वर्धा देवली मार्ग पर मौजूद सेलसुरा गांव के शेतकी स्कूल के समीप खड़े ट्रक क्रमांक एम.डबल्यू.पी. 8561 को सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक सी.जी. 08 ए.टी. 3321 और उसके पीछे से आ रही कार क्रमांक एम.एच. 36 जेड 7589 ने जोरदार टक्कर मारी। इसमें कार चालक सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सुधाकर चव्हाण (58) निवासी जैताला नागपुर की मौत हो गई व अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह मंगलवार देर रात 12.30 बजे कारंजा घाडगे तहसील के राजणी गांव के समीप मार्ग पर चल रहे राहगीर को पीछे से आ रहे बोलेरे पिकअप वाहन क्रमांम एचएच 14 टी-0535 ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पंजाब के पटियाला निवासी अनिलसिंह जिताराम की मौत हो गई। इधर चंद्रपुर जिले की भद्रावती तहसील में मंगलवार रात दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। इस घटना में भद्रावती के किलावार्ड निवासी डोमाजी गोविंदा टोंगे (69) की मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी तुलजाबाई टोंगे गंभीर रूप से घायल हो गई।

Tags:    

Similar News