सामूहिक दुराचार के तीन आरोपी गिरफ्तार - एक साल से काट रहे थे फरारी, तीनों पहुंचे जेल

Three accused of mass misconduct arrested - were absconding for one year, all three reached jail
सामूहिक दुराचार के तीन आरोपी गिरफ्तार - एक साल से काट रहे थे फरारी, तीनों पहुंचे जेल
सामूहिक दुराचार के तीन आरोपी गिरफ्तार - एक साल से काट रहे थे फरारी, तीनों पहुंचे जेल

डिजिटल डेस्क छतरपुर । नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुराचार करने वाले तीन आरोपियों को खजुराहो थाना पुलिस ने गिरफ् तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी अखिलेश कुशवाहा पहले की गिरफ्तार हो गया था। जबकि पिछले एक साल से फरारी काट रहे आरोपी जितेंद्र सिंह परमार, कपिल चंदेल और पम्मू परमार को मंगलवार को उनके गांव ललगवां से गिरफ्तार किया गया है। खजुराहो एसडीओपी मनोहन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर एक- एक हजार रुपए का इनाम घोषित था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक नाबालिग किशोरी को फोन पर सुनसान जगह पर बुलाने के बाद सामूहिक दुष्कर्म किया और फरार हो गए थे। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धर्मेद्र सिंह जोनवार, प्रधान आरक्षक अब्दुल सलीम, आरक्षक रामशंकर, अनिल सिंह, बृजेंद्र सिंह, सोनू यादव शामिल रहे।
 

Created On :   14 May 2020 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story