शीघ्र निर्माण करने की मांग को लेकर किया ठिया आंदोलन
आर्वी-तलेगांव मार्ग शीघ्र निर्माण करने की मांग को लेकर किया ठिया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, आर्वी. तलेगांव राष्ट्रीय महामार्ग का निर्माणकार्य पिछले तीन वर्ष से अधूरा पड़ा है। इसे शीघ्र बनाने की मांग को लेकर आर्वी विधानसभा कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व विधायक अमर काले के नेतृत्व में मंगलवार सुबह 11 बजे वसंतराव नाईक चौक आर्वी-वर्धा टी-प्वाइंट पर ठिया आंदोलन किया गया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों तीन साल पूर्व उक्त रास्ते का भूमिपूजन किया गया था। इसके निर्माण कार्य के लिए अब तक दो ठेकेदारों काे बदला जा चुका है। इसके बावजूद केवल 12 किलोमीटर के रास्ते का कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया। इस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। इसी के साथ आर्वी बाजार होने के कारण व्यापारी, यात्री, नागरिक और विद्यार्थियों को आवागमन में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके उक्त रोड की ओर केंद्र सरकार अनदेखी कर रही है।उक्त मार्ग का कार्य तत्काल पूरा करने की मांग इस समय की गई। सात दिन के भीतर भीतर कार्य शुरू नहीं होने पर 21 जून से वर्धा में तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी। इस दौरान पंकज वाघमारे, पूर्व पार्षद गणेश राठी, दिलीप जाधव, धनंजय चौबे, अजिंक्य काले, जयंत देवकरकर, विशाल साबले, गजानन गावंडे, संदीप पोटे, दिलीप राठी, राजू रत्नपारखी, सुधीर वकोडकर, जमीनभाई समेत अन्य कांग्रेस व युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।