थर्ड जेंडर्स ने टीका लगवाकर कहा- कोरोना से बचाव का एकमात्र अस्त्र

थर्ड जेंडर्स ने टीका लगवाकर कहा- कोरोना से बचाव का एकमात्र अस्त्र

Bhaskar Hindi
Update: 2021-06-28 16:56 GMT
थर्ड जेंडर्स ने टीका लगवाकर कहा- कोरोना से बचाव का एकमात्र अस्त्र


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना से बचाव के लिए हर वर्ग तक इसकी वैक्सीन पहुँचनी जरूरी है, ऐसे में शासकीय तमरहाई स्कूल में थर्ड जेंडर्स के लिए विशेष टीकाकरण कैम्प रखा गया। थर्ड जेंडर्स ने भारी उत्साह के साथ जीवन रक्षक कवच कोरोना का टीका लगवाया। पहला डोज लगवाने के बाद थर्ड जेंडर समुदाय की रेखा बाई ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। वहीं इसी वर्ग की पूर्व पार्षद हीरा बाई ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना के विरुद्ध जंग जीतने के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी चाहिए। थर्ड जेंडर कटरीना ने कहा कि कोरोना से बचाव का एक मात्र अस्त्र टीकाकरण है। इस मौके पर जबलपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने पहुँचकर थर्ड जेंडर्स को प्रोत्साहित किया। इधर वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के शहरी क्षेत्रों में 17 केंद्र ही बनाए गए, जहाँ 3200 हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, जिसके मुकाबले 4136 टीके लगे।
एक दिन में लगे 1263 टीके-

गणेश गंज रांझी शासकीय स्कूल में सोमवार को वैक्सीनेशन कैम्प में 1 हजार 263 टीके लगाये गये। यह किसी एक केंद्र पर एक दिन में जिले में सर्वाधिक टीके लगाने का रिकॉर्ड है। कैम्प का शुभारम्भ केंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया। उन्होंने कोरोना का टीका लगवाने वाले आये प्रत्येक व्यक्ति को आंवले का पौधा भेंटकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया, तहसीलदार रांझी श्यामनन्दन चन्देले मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News