चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की चोरी का मामला उजागर
चोर गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की चोरी का मामला उजागर
डिजिटल डेस्क,सतना। उचेहरा पुलिस ने कस्बे में सिलसिलेवार चोरियां करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर 2 लाख के गहने बरामद किए हैं। इस गैंग का एक सदस्य पांच दिन पूर्व ही पकड़ा जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी की अनसुलझी वारदातों की पड़ताल के दौरान शातिर बदमाश ओमकार उर्फ ओमजी पुत्र शारदा प्रताप सिंह 28 वर्श निवासी कुंदहरी कला को पकड़ा गया, जिससे कुछ गहने व नगदी बरामद हुई, तो गिरोह के 2 सदस्यों प्रमोद वर्मन पुत्र संतोष वर्मन 20 वर्ष निवासी बड़ी छिपहटी और लक्ष्मी केवट पुत्र दसई प्रसाद 55 वर्ष निवासी उचेहरा के नाम सामने आए, तब दोनों की तलाश शुरू की गई, शनिवार सुबह अलग-अलग जगह दबिश देकर पकड़ लिया गया। साढ़े 3 तोला सोना के जेवर और डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने बरामद कर दिए, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा थी। इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी व मातहत अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी व मातहत अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सोना-चांदी के जेवरात बरामद
गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो शुरुआत में आनाकानी करने के बाद चार वारदातों में शामिल रहने का जुर्म स्वीकार कर लिया। साथ ही साढ़े 3 तोला सोना के जेवर और डेढ़ किलोग्राम चांदी के गहने बरामद कर दिए, जिनकी कीमत 2 लाख रुपए से ज्यादा थी। इन कार्रवाईयों में थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी व मातहत अमले को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
ये हैं पीड़ित
चोरों ने 14 फरवरी 2019 को वार्ड क्रमांक 1 निवासी डा. रतन राय के घर से लाखों का माल उड़ाया था। इसी प्रकार 14 अपै्रल को महावत टोला निवासी शिक्षक राजेश सिंह, 6 जून को आगनबाड़ी कार्यकर्ता रानी पाठक निवासी शिक्षक कालोनी और 23 जुलाई को रामरती साहू निवासी वार्ड क्रमांक 10 के घरों से नगदी व गहने पार कर दिए थे।