मतगणना कक्ष में गणना अभिकर्ताओं कि बैठने की व्यवस्था रहेगी कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक एवं असत्य समाचार के संदर्भ में बताया रिटर्निंग आफीसर बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने
मतगणना कक्ष में गणना अभिकर्ताओं कि बैठने की व्यवस्था रहेगी कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित भ्रामक एवं असत्य समाचार के संदर्भ में बताया रिटर्निंग आफीसर बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ने
डिजिटल डेस्क, गुना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि कि किसी स्थानीय समाचार पत्र में यह गलत समाचार प्रकाशित हुआ है कि मतगणना कक्ष में एजेंट को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह खबर पूर्णत: भ्रामक एवं असत्य है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि पूर्व में संपन्न हुए चुनावों की तरह ही मतगणना कक्ष में सभी प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ता उपस्थित रह सकेंगे। उन्हें वहां कोविड-19 के बचाव के लिए मास्क पहनना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। रिटर्निंग ऑफिसर -28 बमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सुश्री अंकिता जैन ने मतगणना की व्यवस्था के संबंध में बताया कि शासकीय पीजी कॉलेज गुना में 10 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए 4 कक्ष में व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत ईव्हीएम से मतगणना हेतु एक कक्ष में 6 और दो कक्ष में क्रमशः 4- 4 टेबल तथा एक कक्ष में पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतगणना एजेंटों को उक्त समस्त कक्षों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की गई है।