कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये दोगुने प्रयास करने की आवश्यकता है

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिये दोगुने प्रयास करने की आवश्यकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-12 07:37 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, झाबुआ। सचिव मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव श्री अशोक भार्गव ने सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिले में किये गये प्रयासों की सघन समीक्षा की और कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिये की गई व्यवस्थाओं की सराहना की । साथ ही अपेक्षा की है कि भविष्य में भी जिले में इस बीमारी के बचाव एवं रोकथाम के लिये इसी तरह प्रयास किये जाएगें। श्री भार्गव ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये दोगुने प्रयास करने की आवश्यकता है। श्री भार्गव ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण एवं शहरी क्षैत्र में समय-समय पर भ्रमण करें और स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को और अधिक सक्रिय करें ताकि इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकें। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिये। बच्चे व गर्भवती महिलाएं पंजीयन से छुट गए हैं उन्हें शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाए। श्री भार्गव ने जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिये बेहतर प्रबंध करने पर कलेक्टर तथा उनकी टीम को बधाई दी है। श्री भार्गव ने कहा कि जिले में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये कारगर प्रयास किये गये हैं। यह हम सब के लिये खुशी की बात है। श्री भार्गव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षैत्र में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के (संचनालय) के निर्देशों का प्रभावी क्रियान्वयन करें। श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस की श्रृंखला को तोड़ना हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिये। इसी ध्येय से हम काम करेंगे तो इस पर आसानी से विजय पाई जा सकेगी। सचिव स्वास्थ्य ने आगे कहा कि कोरोना वायरस के प्रति आम जनता में जागरूक्ता लाई जाना चाहिये। जिससे इस बीमारी से लोग बच सकें। इस बीमारी से बचने के लिये लोगों को अपने घरों में रहना चाहिये, बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें हाथों को साबुन से बार-बार धोना चाहिये और मुह तथा नाक को ढांककर रखना चाहिये अर्थात मास्क का उपयोग करना चाहिये। कम से कम 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिये। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि सर्दी, खासी, बुखार व सांस लेने की शिकायत होनें पर अस्पताल में आवश्यक रूप से जांच कराएं । जिससे बीमारी का समय पर उपचार हो सकें। श्री भार्गव ने कहा कि जिले में लगभग चार लाख प्रवासी श्रमिकों के आने पर उनके लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की गई इसके लिये कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने बैठक के प्रारम्भ में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिले में किये गये प्रबंध की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। इस बैठक में प्रजेन्टेशन के माध्यम से कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिये किये गये प्रबंध की जानकारी दी। इस बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सिविल सर्जन डॉ. बी.एस.बघेल, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

Similar News