आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पवई क्षेत्र के युवाओं ने की बैठक
मोहन्द्रा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पवई क्षेत्र के युवाओं ने की बैठक
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । आगामी पवई विधानसभा के चुनाव को लेकर मोहन्द्रा के समीप पिपरहा शाला में एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे सैकडों युवा उपस्थित हुए। बैठक में महेंद्र पटेल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि आगामी चुनाव में अगर युवाओं को मौका मिलता है तो युवाओं की ऊर्जा का लाभ निश्चित तौर पर विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा। पवई विधायक प्रहलाद लोधी पर आरोप लगाते हुए महेंद्र पटेल ने कहा कि चुनाव पूर्व पवई विधायक ने गांव-गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद करने बड़े गांव में कॉलेज खोलने, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने की बात कही थी लेकिन ०3 वर्ष गुजर जाने के बाद भी उम्मीद के अनुरूप तो छोडिए कहीं ना के बराबर भी काम नहीं दिख रहा है। पवई विधायक का अपनी सरकार होने के बाद भी बड़े अफसरों पर कोई नियंत्रण नहीं है। आम आदमी बड़े अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहा है कई बार बड़े अधिकारी आम आदमी से मिलते तक नहीं है। पवई विकासखंड मुख्यालय को छोड़ दिया जाए तो आसपास किसी भी सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तक नहीं है। अंचल में आंगनबाड़ी और सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल है। वही संतराम पटेल ने कहा सरकारी योजनाओं में जमकर बंदरबांट हो रहा है। बगैर कमीशन के कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है यदि भविष्य में कांग्रेस हो या भाजपा जो भी पार्टी नौजवान को टिकट देगी उसका लाभ पार्टी को जरूर मिलेगा। बैठक में प्रमुख रूप से रंजीत पटेल, अमित पटेल, दिपांशु राजा, शुभ पटेल, सतेंद्र तिवारी, दीपक राजपूत, नीरज कुर्मी, प्रदीप पटेल, कल्लू अहिरवार, डॉक्टर अनिल पटेल, जीतेन्द्र कुर्मी, भूपेंद्र लोधी, संदीप पटेल, श्रीराम पटेल और विक्रम राजा उपस्थित रहे।