कीचड़ से लथपथ है पूरा परिसर, हर तरफ गंदगी, खाद्य सामग्री पर भी जम रही धूल

जबलपुर कीचड़ से लथपथ है पूरा परिसर, हर तरफ गंदगी, खाद्य सामग्री पर भी जम रही धूल

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-27 13:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेल्वे की गुड्स साइडिंग (मालगोदाम) में हर तरफ अव्यवस्था नजर आ रही है। मालगोदाम के बाहर जहाँ चलने लायक सड़क नहीं है, वहीं भीतर का नजारा तो और भी खतरनाक नजर आ रहा है। मालगाेदाम में खाद्य सामग्री भले ही शेड के नीचे रखी है इसके बाद भी सुरक्षित नहीं है। यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही से खाद्य सामग्री धूल में सन रही है। इसके अलावा तेज गति से वाहन निकलने पर कीचड़ तक यहाँ रखी खाद्य सामग्री में जा रहा है। इस ओर रेलवे अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

हर तरफ पानी और कीचड़ 

कछपुरा मालगोदाम में फैली अव्यवस्था का यह आलम है कि मालगाेदाम में घुसते ही पानी और कीचड़ हर तरफ नजर आ रहा है। गंदगी और कीचड़ के बीच कई बार श्रमिक भारी सामान लेकर गिर कर चोटिल हो चुके हैं। मालगोदाम के आधे हिस्से में सफाई न होने के कारण परिसर में धूल ही धूल फैल रही है। जो वाहनों के आते ही दूर तक उड़कर यहाँ रखी सामग्रियों को भी खराब कर रही है।   

लाेहे की जालीदार दीवार भी गिर रही 

कछपुरा मालगोदाम को रेलवे ने अपनी आय का बड़ा स्रोत तो बनाया है मगर यहाँ की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं हैं। साइडिंग में ट्रैक के समीप बनी लोहे की जालीदार दीवार भी गिर रही है। आश्चर्य की बात तो यह है कि सड़क किनारे बनी इस सुरक्षा की दीवार को काटकर आसपास की बस्ती वाले ले गए हैं। जगह-जगह इस जालीदार दीवार से मालगोदाम में प्रवेश करने के रास्ते बना लिए गए हैं।

सुरक्षा के इंतजाम नहीं

रेलवे द्वारा कछपुरा मालगोदाम को हर तरफ से काफी सुरक्षित माना जा रहा है, मगर हकीकत कुछ और ही है यहाँ सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। देर रात यहाँ आवारा तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। मालगोदाम के आसपास बसी बस्तियों के लोगों का अक्सर यहाँ से आना-जाना होता है जिससे सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा को लेकर भी अधिकारियों द्वारा चिंता नहीं की जा रही है।
 


 

Tags:    

Similar News