दलदल में तब्दील मार्ग वार्डवासी परेशान

ककरहटी दलदल में तब्दील मार्ग वार्डवासी परेशान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-01 10:51 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाले लोगों के लिए बरसात का मौसम आफत बन जाता है। सीसी रोड नहीं होने की वजह से कीचड़ से निकलकर बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है तो वही किसी व्यक्ति के बीमार होने पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है। यहां के लोगों के द्वारा नगर परिषद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों से लंबे समय से सीसी रोड की मांग की जा रही है लेकिन नगर परिषद के द्वारा अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड क्रमांक 15 के बच्चों ने बताया कि यहां बारिश के समय कीचड़ वाले रास्ते से जाने में बड़ी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। सीसी रोड बनने तक यहां पर परेशानी बनी रहेगी। वार्ड के लोगों का कहना है की अभी डस्ट डालकर भी निर्माण नहीं करवाया गया है जिससे आनेजाने में परेशानियों का सामना ना करना पड रहा है। इस सबंध में नगर परिषद को कई बार अवगत कराया है लेकिन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे ककरहटी वार्ड क्रमांक 15 के लोग बारिश के दिनों में चार माह तक मुश्किलों से घिरे रहते हैं। इनकी समस्या को जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखा किए जाने की वजह से परेशान हैं। 

Tags:    

Similar News