खण्डवा: मतदाता को पहचान के लिए 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा

खण्डवा: मतदाता को पहचान के लिए 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-30 08:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। खण्डवा आगामी 3 नवम्बर को जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन में मतदाता की पहचान के लिए जो 11 दस्तावेज मान्य किए गए है, उनमें फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र के साथ साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेंस, बैंक व पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेन कार्ड, मनरेगा का जॉबकार्ड, स्वास्थ्य बीमा का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड, सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्य को जारी कार्यालयीन परिचय पत्र, कर्मचारी को नियोक्ता द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र व स्मार्ट कार्ड को भी शामिल किया गया है।

Similar News