आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना से मलका बी को मिला सहारा "कहानी सच्ची है" -

आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना से मलका बी को मिला सहारा "कहानी सच्ची है" -

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-02 10:13 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अशोकनगर। कोरोना महामारी के कारण प्रभावित छोटे-छोटे व्यापारियों, पथ विक्रेताओं के लिए पीएम स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना निश्‍चित रूप से वरदान साबित हो रही है। तहसील अशोकनगर निवासी श्रीमती मलका बी भी उन हितग्राहियों में शामिल हैं जिन्हें पीएम स्ट्रीट वेण्डर योजना के तहत लाभ मिला है। योजनांतर्गत कलेक्‍टर श्री अभय वर्मा ने स्‍वयं 10 हजार रूपए का ऋण स्‍वीकृति पत्र श्रीमती मलका बी को सौंपा। श्रीमती मलका बी श्रृंगार सामग्री हार-बुंदे,चूड़ी,कंगन का ठेला लगाकर सामग्री विक्रय कर अपने परिवार का गुजारा कर रही थी। कोरोना संक्रमण के पूर्व किसी तरह श्रृंगार सामग्री विक्रय से घर चल जाता था लेकिन लॉकडाउन के कारण व्‍यवसाय बंद हो गया। जिससे जमा पूंजी भी खत्‍म हो गई। परिवार पर आर्थिक संकट गहराने लगा। अनलॉक होने पर दोबारा अपना व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये मनका बी के पास पर्याप्त पूंजी नहीं थी। उन्होंने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर योजना लाभ लेने के लिये नगर पालिका अशोकनगर में आवेदन दिया और लगभग एक माह के अन्दर भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा रेल्‍वे स्‍टेशन अशोकनगर के माध्‍यम से उनके खाते में 10 हजार रुपये का ऋण आ गया। यह लोन बिना किसी सिक्योरिटी और बिना ब्‍याज के प्रदाय किया गया। इस मदद से मनका बी न केवल अपना व्यवसाय पुनः स्थापित कर सकेगी, बल्कि अब उनका व्यवसाय पुनः सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। इस सहायता के लिये मनका बी मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहती हैं कि सरकार द्वारा निचले स्तर के लोगों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। दस हजार रुपये की राशि हम जैसे अनगिनत स्ट्रीट वेण्डर्स के लिये अनलॉक प्रक्रिया के पश्चात दोबारा आत्मनिर्भर बनने और बंद पड़ चुके व्यवसाय को पुनः चालू करने के लिये एक बहुत बड़ी मदद है।

Similar News