आकांक्षी जिलों के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित मुख्य सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष व योजना आयोग के सचिव होंगे समन्वयक

आकांक्षी जिलों के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित मुख्य सचिव होंगे समिति के अध्यक्ष व योजना आयोग के सचिव होंगे समन्वयक

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खण्डवा। राज्य शासन ने नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘आकांक्षी जिला‘‘ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति का गठन किया है। सदस्य सचिव राज्य नीति एवं योजना आयोग समिति के संयोजक होंगे। समिति में योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी, वित्त, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, ऊर्जा, पशुपालन,जल संसाधन,विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव अथवा सचिव सदस्य होंगे। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति राज्य स्तर पर कार्यक्रम को रणनीतिक दिशा प्रदान करेगी। अंतर्विभागीय मुद्दों का निराकरण करेगी। समिति नीति आयोग भारत सरकार द्वारा निर्धारित संकेतकों में सुधार के लिए प्रत्येक विशिष्ट क्षेत्र में प्रगति को दर्शाने वाले महत्वपूर्ण संकेतकों को चिन्हित कर आंकाक्षी जिलों तथा संबंधित विभागों को दिशा निर्देश देगी। इस समिति का दायित्व होगा कि प्रत्येक आकांक्षी जिलें में संकेतकों की वर्तमान स्थिति का पता लगाकर राज्य में प्रत्येक संकेतक में सर्वश्रेष्ठ जिले की बराबरी का प्रयास करे, कार्यक्रम अंतर्गत कार्य निष्पादन को सुधारना तथा संकेतकों में सुधार के लिए अंतर जिला एवं अंतर राज्यीय प्रतिस्पर्धा के उपाय करे। समिति कार्यक्रम के विभिन्न घटकों जैसे स्वास्थ्य और पोषण,शिक्षा, कृषि तथा जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, सड़क, पेयजल की उपलब्धता,ग्रामीण विद्युतीकरण, व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के विस्तार को बढ़ावा देगी।

Similar News