घूमने से मना किया तो बेटे ने लगा ली फांसी, कुरई के रामपुर चिखला गांव की घटना
सिवनी घूमने से मना किया तो बेटे ने लगा ली फांसी, कुरई के रामपुर चिखला गांव की घटना
डिजिटल डेस्क,सिवनी। कुरई थाना अंतर्गत रामपुर चिखला गांव में शुक्रवार को 17 साल के किशोर ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु की है। कुरई थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि रामपुर चिखला निवासी अशोक तेकाम का पुत्र रोहित का शव गांव के पास ही महुआ के पेड़ में फंदे पर लटका मिला। मौके पर पहुंचकर जांच की गई। रोहित के परिजनों ने बताया कि वह बार-बार घूमने जाता था। इसको लेकर उसे डांटा था। शायद इसी बात को लेकर उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया फिलहाल मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
भाई और भाभी ने मिलकर पीटा
लखनवाड़ा थाना अंतर्गत पीपरडाही गांव में पानी को लेकर उपजे विवाद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने छोटे भाई की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीपरहाड़ी निवासी राजेश रजक का अपने भाई विनोद रजक के साथ खेत के बोर से सिंचाई के पानी को लेकर विवाद हुआ था। राजेश के अनुसार उसके भाई और भाभी ने मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।