गोल्ड मेडलिस्टों का किया सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कौशलेंद्र

बलिया गोल्ड मेडलिस्टों का किया सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कौशलेंद्र

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-03 12:35 GMT
गोल्ड मेडलिस्टों का किया सम्मान आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। कौशलेंद्र

डिजिटल डेस्क, बलिया ।प्रतिभाओ  के सम्मान से एक तरफ जहां हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करते हैं वहीं दूसरी तरफ यह सम्मान अन्य को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। श्रीनाथ मठ परिसर में आशियारा कराटे एसोसिएशन रसड़ा के गोल्ड मेडलिस्ट एवं मेधावी कराटे खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने उपर्युक्त बातें कहीं। 
इसके पूर्व उन्होंने मुख्य कोच एवं ब्लैक बेल्ट सेकंड डान चांदनी चौहान के साथ कराटे स्टेट चैम्पियनशीप के लिए चयनित एवं गोल्ड मेडलिस्ट 19 खिलाड़ियों सुमन राजभर, सरवाग्र चौहान, हिमांशु ठाकुर, अमित गुप्ता, आशीष यादव, चमन चौहान, रोशनी सोनी, किशन चौहान, अंशिका गोंड, विनिता चौहान, अंश कुमार गोंड, विनिता चौहान, संजना, सोमनाथ, रेशमा शर्मा, बब्लू, प्रियांशु, सान्या कुमारी तथा रिया श्रीवास्तव को मेडल व प्रशस्ति पत्र सहित अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। 
इस दौरान चांदनी चौहान ने कहा कि कराटे की विद्या युवाओ  के साथ-साथ बालिकाओ के लिए अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ये मेधावी कराटे खिलाड़ी निश्चित तौर आने वाले समय में समाज व राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर उपनिरीक्षक रवींद्र पटेल, सहित ट्रेनर मुकेश कुमार,  जन मौजूद रहे
 

Tags:    

Similar News