खेत में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

खेत में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-13 16:30 GMT
खेत में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत खेत में चल रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिसने यहां से 8 जुआरियों को 35 हजार 280 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीयहै कि  2-9-2020 की रात्रि में क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मन्नी महगवां में स्कूल के पास खेत पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं सूचना पर थाना पाटन पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम मन्नी महगवां स्कूल के पास दबिश दी गयी, जहां खेत में टार्च की रोशनी दिखाई दी, टार्च ऊपर लटकी थी तथा टार्च की रोशनी में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेलते दिखे।  पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम नेता यादव निवासी चैधरी मौहल्ला पाटन, विजय सिंह ठाकुर निवासी आजाद वार्ड पनागर, पप्पू सिंह ठाकुर निवासी गुरू मौहल्ला पाटन, देवेन्द्र यादव निवासी चैधरी मौहल्ला, मुन्ना राजपूत निवासी मन्नी महगवां, ओमकार यादव निवासी थाना गांव, पाटन, शेष नारायण पारासर निवासी एमआईजी धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर, सब्बीर खान निवासी ग्राम मनकवारा थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर  बताये, जुआरियों के पास एवं जुआ फड़ से 35 हजार 280 रूपये, ताश के 52 पत्ते एक टार्च जो रस्सी से ऊपर लटकी थी जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
 

Tags:    

Similar News