विवाह समारोह में शामिल बारातियों को हुआ फूड पॉयजन, जिला अस्पताल में इलाज
बुलढाणा विवाह समारोह में शामिल बारातियों को हुआ फूड पॉयजन, जिला अस्पताल में इलाज
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। विवाह समारोह में शामिल हुए बारातियों को भोजन से विष बाधा होने से बाधितों को स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। यह घटना १४ दिसंबर को चिखली मार्ग पर स्थित अराध्या लॉन में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अराध्या लॉन में बुलढाणा निवासी दिनेश वाघमारे की बेटी का विवाह समारोह १४ दिसंबर को संपन्न हुआ। शाम के समय विवाह समारोह में शामिल बारातियों ने भोजन लेने के पश्चात घर पहुंचने पर उन्हें अचानक उलटी व अन्य तकलीफ शुरू हुई। उन्हें तत्काल स्थानीय जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया। सभी मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर होने की जानकारी अस्पताल के सूत्रों ने दी। उपचार के लिए दाखिल मरीजों में बच्चों समेत वरिष्ठ नागरिकों का भी समावेश है। जिस कॅटरर्स ने भोजन तैयार किया, उसे भोजन तैयार करने के लिए फुड ॲन्ड ड्रग्ज विभाग व्दारा अनुमति पत्र दिया गया है या नहीं, इस बारे में वधू के पिता को जानकारी नहीं थी। कॅटर्स ने भोजन बनाने के लिए इस्तेमाल किया साहित्य का दर्जा कैसा था, इसकी जांच करने की मांग हो रही है।
यह हुए भर्ती
इस दौरान आम्रपाली मगर सुंदरखेड, जान्वी मगर सुंदरखेड़, वंदना मगर सुंदरखेड़, सिध्दार्थ मगर सुंदरखेड़, दक्ष मगर सुंदरखेड़, राजेंद्र बोर्डे सुंदरखेड़, सोनाली गीरी सुंदरखेड़, अर्चना घेवंदे बुलढाणा आदि मरीजों पर जिला अस्पताल में उपचार शुरू है।