नगर पालिका बना रहा योजना, डेढ़ करोड़ से होगा सड़कों का सुधार
आधा दर्जन सालों पुरानी सीसी सड़कों के फिरेंगे दिन, होगा डामलीकरण नगर पालिका बना रहा योजना, डेढ़ करोड़ से होगा सड़कों का सुधार
डिजिटल डेस्क,सिवनी। शहर के महत्वपूर्ण व प्रमुख क्षेत्रों में से एक नेहरू रोड सहित आधा दर्जन जर्जर हो चुकीं सीसी सड़कों के जल्द दिन फिर सकते हैं। नगर पालिका इन सड़कों के डामलीकरण की योजना तैयार कर रहा है। इन सड़कों के डामलीकरण में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रूपए खर्च आने का अनुमान लगाया गया है। सड़कों के उद्धार की इस योजना को मंजूरी के लिए आगामी प्रेसीडेंट इन काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा, जिसके बाद आगामी प्रक्रिया पश्चात डामलीकरण की योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान ने बताया कि नेहरू रोड सहित पांच-छह अन्य सीसी सड़कें जो खराब हो गई हैं, उनका डामलीकरण कराया जाएगा, ताकि लोगों की आवाजाही सुगम हो सके।
झटकों से परेशान हैं लोग
नगर पालिका चौक से शुक्रवारी तक नेहरू रोड को सालों पहले सीमेंट कांक्रीट सड़क में तब्दील किया गया था। जर्जर होने के कारण इस सड़क पर वाहन सवारों को काफी झटके लगते हैं। झटकों से परेशान लोगों द्वारा लंबे समय से इस सड़क के कायाकल्प की मांग की जा रही थी। नेहरू रोड पर ही शहर की सराफा दुकानें भी हैं, जिससे इस सड़क पर दिन भर यातायात का दबाव रहता है। इसी तरह शहर की अन्य सीसी सड़कों की हालत भी खराब हो गई है। शहर में बनने वाली सड़कों की जल्द हालत खस्ता हो जाने को लेकर नगर पालिका प्रशासन पर गुणवत्ता की अनदेखी के लगातार आरोप भी लगते रहते हैं। हाल ही में बनी कुछ सड़कें अभी से ही जर्जर भी होने लगी हैं।