टीकमगढ़ : आधार सीडिंग में जतारा नगर परिषद फिसड्डी, टीकमगढ़ व खरगापुर की परफॉर्मेंस भी खराब
टीकमगढ़ : आधार सीडिंग में जतारा नगर परिषद फिसड्डी, टीकमगढ़ व खरगापुर की परफॉर्मेंस भी खराब
डिजिटल डेस्क, टीकमगढ़ | आधार सीडिंग में जतारा नगर परिषद जिले में सबसे फिसड्डी है। 5 अक्टूबर तक आधार सीडिंग पूर्ण करने जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं। अधिकारी सीडिंग की गति बढ़ाने तमाम जतन कर रहे हैं। इसके विपरीत शनिवार 3 अक्टूबर दोपहर 3.00 बजे तक नगर परिषद जतारा में 20 प्रतिशत आधार सीडिंग ही की जा सकी है। जिले की जनपद पंचायतों में भी जतारा जनपद पंचायत सबसे पीछे है। नगर पालिका टीकमगढ़ और खरगापुर नगर परिषद की परफॉर्मेंस भी खराब है।
वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत परिवारों को आधार से जोड़ने के लिए शासन ने निर्देश दिए हैं, लेकिन जिले में आधार सीडिंग गति नहीं पकड़ पा रही है। शासन स्तर पर जिले की प्रगति परिलक्षित नहीं होना जिला पंचायत सीईओ गत दिवस जारी पत्र में स्वीकार कर चुके हैं। शासन ने 7 अक्टूबर तक आधार सीडिंग पूर्ण करने आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने 5 अक्टूबर तक सीडिंग पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। 5 अक्टूबर तक आधार सीडिंग पूर्ण करने जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। आधार सीडिंग को रफ्तार देने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर 8 आधार केंद्र खोले गए हैं। इसके विपरीत मैदानी अमला आधार सीडिंग को गंभीरता से नहीं ले रहा है। हद तो यह है कि अक्टूबर नगर परिषद जतारा में अब तक महज 20 प्रतिशत आधार सीडिंग ही की गई है, जबकि पूर्ण करने के लिए महज दो दिन का समय बचा है। आधार सीडिंग में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ जनपद पंचायत पलेरा 81 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। जिले के नगरीय निकायों में भी 81 प्रतिशत आधार सीडिंग के साथ पलेरा नगर परिषद अव्वल है। इसके बावजूद जिले की प्रगति 63 प्रतिशत ही हो सकी है। 40837 हितग्राहियों की आधार सीडिंग लंबित है।
जिले की जनपद पंचायतों में आधार सीडिंग
जनपद पंचायत लक्ष्य पूर्ण लंबित प्रतिशत
पलेरा 26449 21565 4884 81
बल्देवगढ़ 24543 15733 8810 64
टीकमगढ़ 19202 12077 7125 62
जतारा 25416 13956 11460 54
नगरीय निकायों में आधार सीडिंग की स्थिति
नगरीय निकाय लक्ष्य पूर्ण लंबित प्रतिशत
नप पलेरा 914 741 173 81
नप बल्देवगढ़ 717 555 162 77
नप बड़ागांव 777 637 240 69
नप कारी 1081 686 395 63
नप लिधौराखास 1057 660 397 62
नपा टीकमगढ़ 8198 3283 4915 40
नप खरगापुर 1690 679 1011 40
नप जतारा 1601 336 1265 20
जतारा, टीकमगढ़ और खरगापुर के कारण अटकी जिले की प्रगति
नगरीय निकायों की स्थिति पर नजर डालें तो 1601 में से 336 आधार सीडिंग के साथ नगर परिषद जतारा सबसे फिसड्डी है। इसके बाद नगर पालिका टीकमगढ़ और नगर परिषद खरगापुर की परफॉर्मेंस भी खराब है। नगर पालिका टीकमगढ़ क्षेत्र में 8198 लक्ष्य के विरुद्ध 3283 अर्थात् 40 प्रतिशत ही आधार सीडिंग की जा सकी है। नगर परिषद खरगापुर में 1690 में से 679 यानी 40 प्रतिशत आधार सीडिंग ही जिम्मेदार कर पाए हैं। इन नगरीय निकायों में लापरवाह अमले के कारण जिले की आधार सीडिंग भी 63 प्रतिशत पर अटकी है। जिले में कुल 111645 लक्ष्य के विरुद्ध 70808 आधार सीडिंग की जा सकी है।
Ãनगर परिषद जतारा में काटे जाने वाले नामों का पहले अप्रूवल नहीं हो पाया था। प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। जहां तक जनपद क्षेत्र में पिछड़ने की बात है तो बड़ा ब्लॉक है। कई लोगों के पास आधार नहीं, जो बनवाए जा रहे हैं। अधिकांश ग्रामीण मजदूरी करने बाहर चले गए हैं। इसलिए भी आधार सीडिंग प्रभावित हो रही है।
-सौरभ सोनवणे, एसडीएम, जतारा