ग्राम पंचायत पीपरडाही की नवनिर्वाचित सरपंच ने की शिकायत
पूर्व कार्यकाल की जांच कराओ तभी लूंगी सरपंच का चार्ज ग्राम पंचायत पीपरडाही की नवनिर्वाचित सरपंच ने की शिकायत
डिजिटल डेस्क,सिवनी। ग्राम पंचायत पीपरडाही में पूर्व पंचवर्षीय कार्यकाल में हुए कामों में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए नवनिर्वाचित सरपंच ने जांच की मांग की है। सरपंच पुष्पा चंद्रवंशी ने इस मामले को लेकर कलेक्टर से शिकायत की है। उसका कहना है कि पूर्व में पंचायत में बड़ी गड़बड़ी कर शासकीय पैसे का दुरुपयोग किया गया है। जब तक उन कामों की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक वह सरपंच का चार्ज नहीं लेगी। यदि वह चार्ज ले लेती है तो पूर्व के कार्यकाल की गड़बड़ी की जिम्मेदार मुझ पर थोप दी जाएगी।
नलजल योजना में अवैध वसूली
सरपंच पुष्पा ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने ग्रामीणों से नलजल योजना की राशि और बाजार वसूली की राशि अवैध तरीके से वसूली है। नजल जल योजना के तहत बिजली के बिल का पैसा भी जमा नहीं किया गया। अभी तक करीब 4 लाख रुपए बकाया है। बाजार वसूली के संबंध में भी कोई रिकार्ड नहीं है।
परेशान हो रहे हैं लोग
सरपंच के चार्ज नहीं लेने से ग्राम के विकास कार्य रूके पड़े हैं। वहीं ग्रामीणों के कई काम नहीं हो पा रहे। पूर्व में जो बाजार की वसूली की गई उसका रोकड़ पंजी में कोई रिकार्ड नहीं है। हद तो तब हो गई जब रोजगार सहायक ने बिना कोई सूचनाक पौधरोपण का काम कर दिया गया और जो पौधे लगाए गए वह नष्ट हो रहे हैं। पंचायत की जांच कराने के लिए पूर्व में जनपद और जिला पंचायत को शिकातय दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।