खरगौन: स्ट्रांग रूम में घटित घटना के लिए जांच समिति गठित

खरगौन: स्ट्रांग रूम में घटित घटना के लिए जांच समिति गठित

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:40 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन बुधवार को खरगोन शासकीय महाविद्यालय में लोकसभा निर्वाचन के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में घटित घटना के बाद प्रशासनिक अमले ने अपने स्तर पर कार्यवाही तेज कर दी है। घटना का पता चलते ही मौका स्थल पर अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल और एसडीएम सत्येंद्रसिंह पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी खरगोन विधानसभा के स्ट्रांग रूम के विषय में सूचना देते हुए मौका स्थल पर बुलाया गया। राजनीतिक प्रतिनिधियों में विधायक श्री रवि जोशी, कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. गोविंद मुजाल्दा, भाजपा के लक्ष्मण इंगले और कांग्रेस के ही प्रतिनिधि पंकज तिरोले की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम खोलकर देखा। इसके बाद पीजी कॉलेज मौका स्थल पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी एवं पुलिस अधीक्षक श्री षैलेंद्रसिंह चौहान पहुंचे और मौका मुआयना कर स्ट्रांग रूम एवं ईव्हीएम मशीनें देखी। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने वहां तैनात सुरक्षा गार्ड राजेंद्र यादव और एएसआई अंतरसिंह सइदे से घटना के बारे में जाना। इसके पश्चात उन्होंने अपर कलेक्टर श्री कनेल को स्ट्रांग रूम के लिए जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए। 5 सदस्यों की समिति करेंगी जांच स्थानीय पीजी कॉलेज स्थित विधानसभा खरगोन-185 के स्ट्रांग रूम में घठित घटना को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जांच समिति के आदेश कर दिए है। अपर कलेक्टर श्री कनेल की अध्यक्षता में समिति में खरगोन एसडीएम सत्येंद्रसिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजयसिंह पंवार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री एवं ईव्हीएम नोडल अधिकारी मंयक तिवारी, लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी कार्यपालन यंत्री श्री इंदौरिया और पश्चिम क्षेत्र विघुत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर समिति के सदस्य है।

Similar News