पूर्व पार्षद ने पालिका कर्मचारी का सिर फोड़ा,शिकायत बंद न करने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद

हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास न मिलने की थी शिकायत पूर्व पार्षद ने पालिका कर्मचारी का सिर फोड़ा,शिकायत बंद न करने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-08 09:30 GMT
पूर्व पार्षद ने पालिका कर्मचारी का सिर फोड़ा,शिकायत बंद न करने को लेकर दोनों के बीच हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क  दमोह । बुधवार को नगर पालिका परिसर में एक पूर्व पार्षद और नपा कर्मी के बीच विवाद हो गया। विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों में लात घुसे चल गए।  दरअसल  प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने की शिकायतों के बीच बजरिया वार्ड नंबर 1 के पूर्व पार्षद कफील कुरैशी और नगर पालिका के कर्मचारी मन्नू प्रजापति के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना में मारपीट के दौरान मन्नू प्रजापति का सर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया। जिसका विरोध जताते हुए नपा कर्मियों ने काम बन्द कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पूर्व पार्षद को गिरफ्तार करने की मांग की। खबर लगते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराने का प्रयास किया। करीब दो घंटे तक नपा परिसर में हंगामा के हालात बने रहे। इसके बाद पुलिस पार्षद को अपने साथ गाड़ी में बिठा ल कर अपने साथ ले गई।
सी एम ओ शशिकांत शुक्ला ने बताया है कि वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास की शिकायतों के निराकरण का काम चल रहा है। जिसको लेकर कफील कुरेशी अपनी शिकायते बंद नहीं कराना चाहते थे। नगर पालिका के कर्मचारी मन्नू प्रजापति के मना करने पर कफील कुरैशी ने उनसे मारपीट की और मन्नू का सिर फोड़ दिया। सीएमओ ने बताया है कि इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई है।
 

Tags:    

Similar News