लिफ्ट देकर हेड कांस्टेबल को लगाई 30 हजार की चपत
कार सवार बदमाशों ने की वारदात लिफ्ट देकर हेड कांस्टेबल को लगाई 30 हजार की चपत
डिजिटल डेस्क, सतना। बैंक से रूपए निकालकर किस्त जमा करने बाइक एजेंसी जा रहे हेड कांस्टेबल को लिफ्ट देने के बहाने 3 शातिर बदमाशों ने 30 हजार का चूना लगा दिया। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक बहोरीलाल ने बुधवार दोपहर को राजेन्द्र नगर गली नम्बर-7 में संचालित स्टेट बैंक से 30 हजार रुपए निकाले और काले रंग के बैग में रखकर पैदल ही पन्ना नाका स्थित बाइक एजेंसी के लिए निकल पडे। तकरीबन साढ़े 12 बजे जब सिविल लाइन चौक पर पहुंचे तो पीछे से तवेरा गाड़ी में तीन लोग आए और खुद को फौजी बताते हुए आगे तक लिफ्ट देने की बात कही, जिस पर बहोरीलाल झासे में आ गए और बीच वाली सीट में बैठ गए। उनके दोनों तरफ 2 बदमाश सवार हो गए। मगर गाड़ी चलते ही पुलिसकर्मी को युवकों की हरकत ठीक नहीं लगी, लिहाजा कोठी तिराहे पर कार रुकवाकर उतर गए।
और तब लगा झटका-
प्रधान आरक्षक बहोरीलाल के उतरते ही कार तेजी से आगे बढ़ गई, जिसके बाद उन्होंने बैग की तरफ देखा तो चेन खुली थी, लिहाजा गड़बड़ी के संदेह पर बैग खंगाला तो उसमें रखी नोटों की गड्डी गायब थी। तब पुलिसकर्मी ने फौरन ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और सिविल लाइन थाने में सूचना दी, जिस पर पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश में जुट गई। हालांकि जांच में घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र में होने की बात सामने आने पर टीआई एसएम उपाध्याय को खबर कर दी गई। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। बताया गया है कि अपराधी बैंक से ही पीडि़त पुलिसकर्मी का पीछा कर रहे थे। कुछ दिन पूर्व इसी तरह कोलगवां थाना क्षेत्र में भी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ ठगी की गई थी।