रत्ननुमा पत्थर उगल रही जंगल की जमीन,  जुट रहे ग्रामीण

खुदाई कर रहे ग्रामीणों को खदेडऩे पहुंची वन विभाग की टीम रत्ननुमा पत्थर उगल रही जंगल की जमीन,  जुट रहे ग्रामीण

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-13 12:06 GMT
रत्ननुमा पत्थर उगल रही जंगल की जमीन,  जुट रहे ग्रामीण

डिजिटल डेस्क नरसिंहपुर। वन परिक्षेत्र नरसिंहपुर की बबरिया बीट में ग्रामीणों द्वारा की जा रही खुदाई में बेशकीमती पत्थरों के निकलने की बात सामने आई है। जानकारी मिली है कि आमानाला बचई के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 से करीब 2 किलोमीटर अंदर जंगल की जमीन ऐसे पत्थर उगल रही है, जिन्हे खरीदने के लिए बाहरी व्यापारी भी यहां पहुंचने लगे हैं। बताया गया है कि करीब 2 माह से बड़ी संख्या में ग्रामीण कीमती पत्थरों की तलाश में जंगल पहुंचकर खुदाई कर रहे हैं। वन विभाग को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को वहां से खदेडऩा शुरू तो शुरू कर दिया है, बावजूद इसके ग्रामीण मौका पाते ही खुदाई करने पहुंच जाते हैं।
पत्थर खरीदने आ रहे व्यापारी
जंगल में रत्न तलाश रहे ग्रामीणों द्वारा जंगल के करीब दो एकड़ के रकबे में खुदाई की गई है, जिससे कई स्थानों पर छोटे-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं।। मौके पर मीडिया के कैमरे पहुंचने पर ग्रामीण कार्रवाई के डर से नदारद हो जाते हैं। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कुछ रत्ननुमा पत्थर दिखाते हुए  बताया कि 2 से 3 फिट की खुदाई करने पर अनेक रंगों के रत्ननुमा पत्थर निकल रहे हैं। कुछ सफेद व गोल पत्थर तो बिल्कुल मोती की तरह नजर आते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्थरों को खरीदने के लिए सागर के कुछ व्यापारी भी यहां आ रहे हैं, जो रंग, चमक व आकार के आधार पर एक पत्थर के 200 से 500 रूपये तक ग्रामीणों को अदा कर रहे हैं।
खान एवं भू-विज्ञान विभाग को सूचना
वन विभाग द्वारा आमानाला के पास निकल रहे पत्थरों के संबंध में नरसिंहपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है। यदि वहां से निकल रहे पत्थर वास्तव में कीमती हैं तो इसकी जानकारी जियोलॉजी विभाग को दिए जाने की बात कही गयी है। विभाग की टीम अध्ययन करके वास्तविकता की जानकारी देगी। यदि उनकी रिपोर्ट में यह पता चलता है कि जमीन से कोई कीमती चीज निकल रही है तो उतने रकबे की तारफैंसिंग कराकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
इनका कहना है
आमानाला के पास कक्ष क्रमांक 85 में इस तरह की जानकारी मिलने पर मेरे द्वारा रेंज ऑफिसर को पत्र लिखकर वास्तविकता से अवगत कराने के लिए कहा गया है। एक दो दिन में रिपोर्ट आने पर मैं आपको बता पाउंगा की हकीकत क्या है। यदि कोई कीमती चीज वहां निकल रही है तो जियोलॉजी डिपार्टमेंट को भी अध्ययन के लिए बुलाया जाएगा और चारों तरफ से फैंसिंग कराकर उस एरिया की सुरक्षा सुनिश्चित करायेंगे।
महेंद्र सिंह उइके, डीएफओ नरसिंहपुर
 

Tags:    

Similar News