अस्पताल में कर्मचारी ने बच्चे से कराई पैरों की मालिश, नोटिस जारी

सीएमएचओ ने कहा वेतन में होगी कटौती  अस्पताल में कर्मचारी ने बच्चे से कराई पैरों की मालिश, नोटिस जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-07 07:05 GMT
अस्पताल में कर्मचारी ने बच्चे से कराई पैरों की मालिश, नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के ब्यौहारी सिविल अस्पताल में एक कर्मचारी द्वारा नाबालिग बच्चे से पैर की मालिश कराने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद विभाग द्वारा कर्मचारी को नोटिस जारी की गई है। जानकारी के अनुसार महेंद्र नामक ड्रेसर द्वारा अस्पताल परिसर के मुख्य द्वार के सामने कुर्सी में बैठकर लोगों की मौजूदगी में नाबालिग बच्चे से पैर की मालिश करा रहा था। इस दौरान वहां उपचार कराने आए मरीज व स्कूली छात्र इस नजारे को देख असहज महसूस कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त कर्मचारी द्वारा बच्चे को बिस्किट का लालच देकर खुलेआम बच्चे से पैरों की मालिश कराता  रहा। उसकी इस हरकत का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ। इसका विरोध करते हुए कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग लोगों ने की। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. आरएस पांडेय का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने भी इस वीडियो को देखा है। ये गलत है, ऐसा बिल्कुल भी उचित नही है। बीएमओ से कहकर उक्त कर्मचारी को नोटिस जारी कराया है। उस पर कार्यवाही करते हुए उसके वेतन में कटौती की जाएगी।

Tags:    

Similar News