ड्राइवर ने नहीं रोकी बस तो कूद गई महिला, हालत गंभीर

सतना ड्राइवर ने नहीं रोकी बस तो कूद गई महिला, हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-03 09:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ओवर ब्रिज पर चलती बस से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि मुख्त्यारगंज निवासी प्रीति का कुछ सामान नागौद से सोमवार सुबह बस क्रमांक एमपी 19 पी 0466 से आने वाला था, लेकिन जब तक वह सर्किट हाउस चौक पर पहुंची, बस निकल चुकी थी, लिहाजा ऑटो से फौरन बस स्टैंड चली गई, मगर तब तक उक्त बस फिर से नागौद के लिए रवाना होने लगी। ऐसे में प्रीति बस में चढ़ गई और भेजा गया सामान भी प्राप्त कर ली। उन्होंने वापसी में सर्किट हाउस चौक के पहले कंडक्टर-ड्राइवर से बस रोकने के लिए कहा, मगर दोनों ने उनकी बात नहीं सुनी, जिससे घबराकर प्रीति ओवर ब्रिज के फुटपाथ पर चलती बस से कूद गईं। 

इसके बावजूद आरोपी ड्राइवर नहीं रुका। इस घटना में बुरी तरह घायल महिला को आसपास के लोगों ने फौरन अस्पताल पहुंचाकर परिजन और पुलिस को सूचित किया। शिकायत मिलते ही कोतवाली की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो बस का पता चल गया, जिसके चालक पर धारा 279, 337 की कायमी कर बस की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है। उक्त बस का रजिस्ट्रेशन मनीष पुत्र राजेश पाराशर निवासी हरदुआ मोहल्ला नागौद, के नाम पर है। उधर गंभीर रूप से घायल प्रीति को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है।

 

Tags:    

Similar News