छात्रों के अग्निपथ का विरोध प्रर्दशन को देखते हुए जिले की पुलिस हुई सतर्क

भदोही छात्रों के अग्निपथ का विरोध प्रर्दशन को देखते हुए जिले की पुलिस हुई सतर्क

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-17 12:51 GMT
छात्रों के अग्निपथ का विरोध प्रर्दशन को देखते हुए जिले की पुलिस हुई सतर्क

डिजिटल डेस्क, भदोही। अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शुक्रवार को डीएम व एसपी ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों को किसी भी सूचना पर तत्काल सम्बंधित को जानकारी देने का निर्देश दिया गया। वैसे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती के लिए जारी नए निर्देशों के विरोध में कई राज्यों व स्थानों पर छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं। हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के संयुक्त निर्देशन में जिले की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रत्येक चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए है। इसके साथ ही डीएम व एसपी द्वारा विभिन्न स्थानों सहित रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड का भ्रमण व निरीक्षण कर जीआरपी एवं आरपीएफ के सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां पर उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से की जा रही है। एसपी ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी शरारती व अराजकतत्वों के साथ कठोरता से निपटा जाएं। शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात, समस्या व शिकायत रखने वाले को सुना जाए और उसकी बात को उचित माध्यम से सम्बन्धित तक पहुंचाया जाए। यदि कोई छात्र या उनका कोई समूह हमसे अथवा किसी अन्य अधिकारी से मिलकर अपनी बात कहना चाहता है तो उससे हम या सम्बन्धित अधिकारी अवश्य बात कर उसकी समस्या व शिकायत को सुनेंगे और हर सम्भव सहायता व मदद उपलब्ध कराई जाएगी। परन्तु अराजकता फ़ैलाने या ऐसी कोशिश करने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News