जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय व मंडलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कहा मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पालन होना जरूरी

आजमगढ़ जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय व मंडलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कहा मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पालन होना जरूरी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-21 12:00 GMT
जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय व मंडलीय चिकित्सालय का किया निरीक्षण, कहा मरीजों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पालन होना जरूरी

डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय एवं मंडलीय चिकित्सालय आजमगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय के वार्डों में जाकर महिला मरीजों से उनके उपचार से संबंधित जानकारी प्राप्त किया। उन्होने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि मरीजों को सभी दवायें अस्पताल से ही दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि भर्ती मरीजों को समय-समय पर निर्धारित मानक के अनुसार खाना दिया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखा जाये। उन्होने कहा कि परिसर में कहीं गंदगी न दिखे तथा जगह-जगह कूड़ा डालने के लिए डस्टबिन रखी जाये।  इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होने आपातकालीन वार्ड, माइनर ओटी, आपरेशन थियेटर, प्राइवेट वार्ड, आईसीसीयू वार्ड, सर्जन कक्ष, शेफ हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने आपातकालीन वार्ड में जाकर मरीजों से दवा, भोजन तथा अन्य प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आईसीसीयू वार्ड एवं हीमोडायलिसिस वार्ड में प्रोटोकाल का पालन सख्ती से कराया जाए। उन्होने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा जो सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है, उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होने चिकित्सकों को निर्देश दिया कि मरीजों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड धारक मरीजों का निःशुल्क ईलाज सुनिश्चित किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि पूरे चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखा जाये। जगह-जगह डस्टबिन रखा जाये। जिलाधिकारी महोदय को कोविड-19 वार्ड, आक्सीजन प्लांट, आईसीसीयू वार्ड तथा हीमोडायलिसिस वार्ड क्रियाशील मिले। 
--

Tags:    

Similar News