लालगंज बाईपास मार्ग का नहीं हो पाया मरम्मत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी नहीं जागा विभाग

आज़मगढ़ लालगंज बाईपास मार्ग का नहीं हो पाया मरम्मत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी नहीं जागा विभाग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-07 12:11 GMT
लालगंज बाईपास मार्ग का नहीं हो पाया मरम्मत, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी नहीं जागा विभाग

डिजिटल डेस्क, लालगंज (आज़मगढ़ ) पाँच साल से बाईपास की मरम्मत न हो पाना लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है ।लालगंज बाईपास मार्ग विगत पांच वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है । फोरलेन का निर्माण होते ही लोक निर्माण विभाग ने लालगंज बाईपास मार्ग को फोरलेन के जिम्मे छोड़ दिया । विगत पाँच वर्षों से बाईपास मार्ग क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है । पाँच वर्षों के दौरान क्षेत्रीय विधायक व सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाईपास मार्ग के मरम्मत की मांग उच्चाधिकारियों से कई बार किया, परन्तु फोरलेन से सम्बंधित अधिकारियों के कान पर जू तक नही रेंगा । जिससे लोगों में काफी निराशा व्याप्त हो गयी है, लोग सरकार के गड्ढे मुक्त नारे की खिल्ली उड़ाने लगे ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्ष 21में आगमन की खबर से फोरलेन विभाग की निद्रा भंग हुई आनन -फानन में बाईपास पर गिट्टी गिरा दिया गया । बाईपास चौराहे से उत्तर तरफ गिट्टी बिछा दी गयी । लोगों को लगने लगा कि मुख्यमंत्री की हनक पर बाईपास का मरम्मत हो जाएगा ।मुख्यमंत्री का प्रोग्राम निरस्त होते ही मरम्मत कार्य भी ठप्प हो गया । चौराहे से दक्षिण तरफ गिराए गए गिट्टी को भी उठा ले गए । पुनः मुख्यमंत्री के आगमन की हनक फोरलेन विभाग पर नही दिखी । जिससे लोगो में निराशा बढ़ गयी है । चौराहे के उत्तर तरफ बिछाए गए गिट्टी पर मार्च महीने में एक परत पिच कर विभाग अपना काम बन्द कर दिया है। चौराहे से दक्षिण तरफ कोई कार्य न होने से परिवहन निगम की बसें भी फोरलेन से ही हो कर आ जा रही है । जिससे लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । गड्ढा मुक्त सड़क का नारा देने वाली सरकार के पाँच वर्ष के कार्यकाल में बाईपास का मरम्मत न हों पाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, देखना है कि इस सरकार में बाईपास का मरम्मत हो पाता है या नही ।

Tags:    

Similar News