विद्युत पोल में करंट आने से वृद्ध की मौत मातम में बदला नाग पंचमी का त्यौहार

सलेहा विद्युत पोल में करंट आने से वृद्ध की मौत मातम में बदला नाग पंचमी का त्यौहार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 09:11 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सलेहा । सलेहा नगर के लक्ष्मीबाई चौराहा में लगे विद्युत पोल में विद्युत का प्रवाह हो रहा था। जिसकी चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम जोधन टोला निवासी फकीरे पटेल उम्र लगभग 65 वर्ष प्रत्येक सप्ताह की भांति ०2 अगस्त को सप्ताहिक बाजार में अपनी फुटकर नारियल एवं अन्य सामग्री को बेचने के लिए सलेहा आए हुए थे। लक्ष्मीबाई चौराहा के समीप स्थित सप्ताहिक मंगलवार हाट बाजार में स्थित सडक़ के किनारे अपनी दुकान का संचालन करते थे। इसी दौरान आज प्रात: लगभग 10:30 बजे वह अपनी दुकान का सामान लेकर उक्त स्थान पहुंचे।  दुकान के लिए छायादान की व्यवस्था करने के लिए वह तिरपाल की रस्सी लेकर लोहे की ग्रिल में बांधने के लिए गए उसी दौरान उनका हाथ एवं पैर ग्रिल के अंदर स्थित विद्युत पोल के संपर्क में आ गया और वह वहीं पर विद्युत पोल में फैले करण्ट की चपेट में आ गए तथा उनके हाथ और पैर विद्युत पोल से चिपक गये। उसी दौरान परिसर पर स्थित सब्जी व्यवसायियों एवं ग्राहकों द्वारा फकीरे पटेल को विद्युत पोल से छुड़ाने का काफी प्रयास किया गया। कुछ समय बाद उन्हें डंडों की सहायता से विद्युत पोल से छुटकारा दिलाया गया और उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा ले जाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ. अजय चौधरी द्वारा परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया गया। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। जैसे ही परिजनों को यह जानकारी प्राप्त हुई की फकीरे पटेल का निधन विद्युत पोल की चपेट में आने से हो गया है तो नाग पंचमी के त्यौहार पर उनके परिवार में मातम छा गया। इस ह्रदय विदारक घटना के घटित होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए और मृतक के परिजनों को मदद करने का प्रयास किया गया। स्थानीय मोहल्लावासियों द्वारा बताया गया कि विद्युत पोल में विगत दिनों से करंट आ रहा था जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई थी। नाग पंचमी का त्यौहार होने के बावजूद भी फकीरे पटेल अपने परिवार के उदर पोषण के लिए सप्ताहिक बाजार सलेहा में फुटकर नारियल की बिक्री एवं अन्य सामग्री की दुकान लगाने गए हुए थे। उनके साथ घटी इस हृदय विदारक घटना का जिम्मेदार आखिर कौन है। 

Tags:    

Similar News