लकड़ी काटने गए व्यक्ति का जंगल मेंशव मिला
जंगली जानवर के हमले से मौत होने कीआशंका लकड़ी काटने गए व्यक्ति का जंगल मेंशव मिला
डिजिटल डेस्क तेंदूखेड़ा दमोह । नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर वनांचल में स्थित ग्राम पंचायत इमलीडोल निवासी एक युवक गुरुवार सुबह लकड़ी काटने जंगल गया था जब युवक रात तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को उसकी चिंता सताने लगी जिसके बाद रात्रि में कई जगह उसके संबंध में जानकारी प्राप्त की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजन तेंदूखेड़ा थाने पहुंचे और गुम इंसान कायमी कराई साथ ही गांव के लोग एवं परिजनों ने जाकर जंगल में खोजना शुरू किया लगभग 12.30 बजे उन्हें मृतक का जंगल में विक्षिप्त अवस्था में दिखा जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी जिसके बाद नगर निरीक्षक बीएल चौधरी , एएसआई मुबारक खान पुलिस अमला घटनास्थल पर पहुंचा साथ ही वन विभाग के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे थे ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी जंगली जानवर रीछ ने व्यक्ति को आहत किया है जिसके कारण व्यक्ति की मौत हुई है घटना के संबंध में नगर निरीक्षक बीएल चौधरी ने बताया कि इमलीडोल निवासी अठ्ठी पिता परमलाल गोड उम्र 40 वर्ष निवासी गुरुवार की सुबह घर से जंगल से लकड़ी लेने गया था लेकिन वह जब रात्रि में घर नहीं पहुंचा तो शुक्रवार की सुबह परिजनों द्वारा पुलिस थाना आकर गुम इंसान कायमी कराई गई है लगभग 12:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि जरुआ के मोटो के जंगल में व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी अभी ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि जंगली जानवर ने व्यक्ति को आहत किया है जिसके कारण व्यक्ति की मौत हुई है हालांकि मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि व्यक्ति की मौत जंगली जानवर के आहत करने के कारण हुई है या फिर कोई अन्य कारण है