विद्युत लाईन के टूटे तार से कटीले तारों मे फैला करण्ट

ककरहटी विद्युत लाईन के टूटे तार से कटीले तारों मे फैला करण्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 06:14 GMT
विद्युत लाईन के टूटे तार से कटीले तारों मे फैला करण्ट

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । ककरहटी के वैद्मयाना हार में ०२ अगस्त को जर्जर एलटी लाईन का तार सुबह टूटकर खेतों में लगी लोहे के कटीले तार बाडी में गिर जाने के कारण फिनसिंग तारों में फैले करण्ट से चार मूक मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। यह ककरहटी परिक्षेत्र की पहली घटना नही है वल्कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर विद्युत लाईनों  से न जाने कितने पशुओं की असमय तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इस संबध में जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत भी की गई बावजूद इसके विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते यह हादसा घटित हुआ। विद्युत लाईनो की जर्जर स्थिति का मुद्दा भी  कई बार उठाया गया लेकिन विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के कानों मे जूं तक नही रेगीं परिणामस्वरूप मूक मवेशियों की असमय मौतें हो रही है।ं जिसका खामियाजा उन लोगों को भी भोगना पड़ रहा है जिनकी रोजी रोटी इन्ही पालतू पशुओं से चलती है। समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी जिनके एक गाय व एक नाटे की मौत करण्ट के कारण हो गई। लोगों ने जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के जवाबदेह अधिकारियों  से मांग है कि हमें हमारे गौवंशीय मवेशियों का मुआवजा लेने का पाप नही चाहिए। लोगों ने ककरहटी की जर्जर विद्युत व्यवस्था का सुधार अतिशीघ्र कराने की मांग की है। जिससे मूक पशुओं की करण्ट लगने से असमय मौत न हो। 

Tags:    

Similar News