बैतूल: गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने की पशु पालन विभाग की समीक्षा

बैतूल: गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए, कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने की पशु पालन विभाग की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-08 08:41 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कहा कि संभाग के तीनों जिले में निर्मित गौशालाओं का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए। गौशालाओं में गोवंश का बेहतर तरह से भरण पोषण किया जाए, साथ ही गौशालाओं में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने बुधवार 7 सितंबर को कमिश्नर कार्यालय होशंगाबाद में पशुपालन विभाग की समीक्षा की। बैठक में तीनों जिले के उपसंचालक पशु पालन उपस्थित रहे। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के एसडीएम एवं जनपद सीईओ से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने बैतूल एवं हरदा जिले में मुर्गीपालन का विस्तार किए जाने तथा लोगों को मुर्गीपालन से जोडऩे के निर्देश दिए। कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने तीनों जिले के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को पशुओं में दिखाई देने वाले लंपी स्किन डिसीज से बचाव हेतु पशुपालकों को जागरूक करने एवं बीमारी के रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Similar News