प्राथमिक स्कूल की हालत दयनीय,एसडीएम ने दूसरे भवन में संचालित करने दिए निर्देश

पिछले वर्ष ही हो चुका था स्कूल बंद करने के निर्देश प्राथमिक स्कूल की हालत दयनीय,एसडीएम ने दूसरे भवन में संचालित करने दिए निर्देश

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-23 11:08 GMT
प्राथमिक स्कूल की हालत दयनीय,एसडीएम ने दूसरे भवन में संचालित करने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क सीधी। शासन द्वारा शिक्षा को बेहतर बनाने काफी प्रयास कर रही है। लेकिन ये सब कागजों तक ही सीमित है। जमीनी स्तर पर हकीकत ये है कि शहर सहित ग्रामीण अंचलों में स्कूलों की हालत बदहाल है। जिसमें बारिश होने पर कमरों में पानी टपकता है। दीवारों से प्लास्टर उखडऩे लगे है जिससे दुर्घटना का भी भय बना रहता है। स्कूल भवन जर्र्जर होने से बच्चों की सुरक्षा की मंशा से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य भवनों में कक्षाएं लग रही है। कुछ ऐसा ही नजारा आज गोपदबनास एसडीएम श्रेयष गोखले को नजर आया जब वह ग्राम पंचायत तेंदुआ का भ्रमण कर रहे थे तभी वहां की प्राथमिक स्कूल में नजर गई तो वे चौक गए। उन्होने तत्काल स्कूल के अंदर जाकर निरीक्षण किया। प्राथमिक स्कूल की हालत बेहतर न होने पर उन्होने अनयत्र स्कूल संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। आपको बता दें कि तत्कालीन एसडीएम गोपदबनास रहे नीलांबर मिश्रा द्वारा पिछले वर्ष ही स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। 
 

Tags:    

Similar News