खरगौन: वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने की कोरोना की समीक्षा

खरगौन: वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने की कोरोना की समीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-26 09:48 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, खरगौन। खरगौन कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बुधवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा की। वीसी के माध्यम से कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने आगामी समय में किन-किन बिंदुओं पर विशेष नजर रखते हुए तैयारी रखनी है तथा सैंपल बढ़ाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने वीसी के माध्यम से समस्त जनपदों के सीईओ, बीएमओ और एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर पूर्व में कोविड केयर सेंटर संचालित थे, उन सभी सेंटर्स को व्यवस्थित तरीकें से पुनः प्रारंभ करना है। इसके लिए एसडीएम साफ-सफाई, पानी बिस्तर और पूर्ववत भोजन की व्यवस्था कराएं। वहीं टोल नाकों पर सैंपल लेने का कार्य पुनः प्रारंभ करें। खासकर इंदौर से आने वाले विभिन्न मार्ग पर सैंपलिंग पाईंट सक्रिय करें। समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगने वाले हॉट बाजारों में 6-6 फिट की दूरी पर दुकानें लगाएं तथा इन बाजारों पर सचिव व ग्राम पंचायत का अमला निगरानी करें। बीएमओ को निर्देश दिए कि फिलहाल 500 से 550 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे है। अब 700 तक सैंपल लिए जाएं। खासकर बड़वाह, सेगांव, भीकनगांव व झिरन्या में सैंपल कम लिए है। इन्हें बढ़ाने के निर्देश दिए।

Similar News