हितग्राहियों के खातें में डाली गई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

ककरहटी हितग्राहियों के खातें में डाली गई प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-24 08:09 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, ककरहटी । नवनिर्वाचित परिषद के निर्णय अनुसार नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी ने त्वरित कदम उठाते हुए ६८ हितग्राहियों के खातों मे एक-एक लाख रूपये की राशि डाली गई। प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राहियों को समय पर लाभ प्राप्त हो इस पर अपनी प्राथमिकता बताई गई है।  पिछले दो तीन वर्षों से गरीबों के लिये शासन द्बारा चलाई गई पीएम आवास योजना निष्क्रिय हालत मे थी जिसके कारण नगर  के अनेक गरीब पात्र लोगों के आवास स्वीकृति नही हुये थे जवकि  सैकड़ों पात्र हितग्राहियों द्बारा पीएम आवास हेतु इन तीन वर्षों में फार्म भरे लेकिन वह सभी ठण्डे बस्ते में थे लेकिन सीएमओ ओम मिश्रा ने सक्रिय भूमिका निभाकर आवास के आये फार्मों पर कार्रवाई और स्वीकृति हेतु सूची भोपाल भेजी जो स्वीकृत भी हो गई जैसे ही नवनिर्वाचित परिषद ने कार्यभार संभाला तो नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी ने सर्वप्रथम पीएम आवास  योजना को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत आवासों  की प्रथम किश्त एक-एक लाख रूपये हितग्राहियों के खातों मे डलवाई  गई जिससे जो गरीब पात्र लोग हैं उन्हें अतिशीघ्र पीएम आवास मिल सकें।  

Tags:    

Similar News