37 ग्रामपंचायतों का कार्यकाल दिसंबर में होगा खत्म, चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

अकोट तहसील 37 ग्रामपंचायतों का कार्यकाल दिसंबर में होगा खत्म, चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-09 13:07 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अकोट. तहसील के 37 ग्रामपंचायतों  का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है। जिससे अभी से ही चुनावी सरगर्मीयां तेज होते दिखाई दे रही है। वहीं  सरपंच पद जनता में से चूने जाना है। जिससे इस पद की ओर सब की नजरें टिकी हुई है। आगामी दिसंबर माह में  तहसील के ३७ ग्रामपंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है।  जिससे अब पूरे तहसील में ग्रामपंचायत की चुनाव की चर्चा जोर पकड़ रही है। ग्रामपंचायत की सदस्य संख्या को गांव की आबादि के अुनसार रखा जाता है। कुछ गांव में 7, ९ और कुछ गांवों में  ११ से  १३ सदस्य संख्या होती है। सर्वोच्च सदस्य संख्या यह 17 होती है। अकोट तहसील में अभी से चुनावी प्रकिया की हलचले शुरू हो गई है। प्रशासन चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कब करता है इस की ओर जनता की नजरे टिकी हुई है।  इस बार यह चुनाव बहुत ही कडा हो सकता है। इस लिए सभी पैनल की ओर से अभी से चुनाव की तैयारी चल रही है। कौन से प्रभाग से कौनसा उम्मीदवर प्रबल रहेगा इस की जांच पड़ताल भी हो रही है। गांव गुप्त बैठक, संभाव्य उम्मीदवारों से बातचित करना, बैठक लेना, मतदाताओंसे संपर्क करना इन कामों का दौर शुरू हो गया है।  जैसे जैसे चुनाव की प्रकिया का समय नजदीक आएगा वैसे वैसे यह चुनवी सरगर्मियों में और तेजी आने वाली है।

Tags:    

Similar News