क्षमता से दस गुना भण्डारित मिली रेत , राजस्व अमले ने किया जब्त

क्षमता से दस गुना भण्डारित मिली रेत , राजस्व अमले ने किया जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-19 07:40 GMT
क्षमता से दस गुना भण्डारित मिली रेत , राजस्व अमले ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क, शहडोल। अनुमति से कई गुना रेत का भण्डारण किस प्रकार किया जा रहा है, इसका खुलासा उस समय हुआ जब राजस्व टीम ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम व तहसीलदार जयसिंहनगर अमले के साथ ग्राम दरौड़ी पहुंचे। जहां ग्राम के खसरा नंबर 74/1/1 में 5 हजार घन मीटर से अधिक रेत का भण्डारण पाया गया। जबकि ईटीपी में भण्डारण की क्षमता 533.010 घन मीटर की है। यही नहीं रिकार्ड में 840 घन मीटर रेत दर्ज किया गया था। जांच में पाया गया कि संतोष साहू को भण्डारण की अनुमति है। लेकिन अनुमति और क्षमता से अधिक रेत का भण्डारण किया गया है। अधिकारियों की मौजूदगी में मौका पंचनामा बनाकर जब्ती शुदा रेत को ग्राम पंचायत दरौड़ी के सुपुर्द किया गया। टीम को मौके पर दो ट्रेक्टर भी मिले, जिन्हें भी जब्त कर पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम सतीश राय, तहसीलदार बीके पटेल, राजस्व निरीक्षक शारदा कोल, खनिज विभाग से लाल बिहारी, ग्राम पंचायत दरौड़ी के सरपंच रामकृष्ण और सचिव लवकेश कुशवाहा एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। 
 

संयुक्त दल करेगा अवैध उत्खनन पर कार्रवाई

कलेक्टर ललित दाहिमा ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि वे खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें और रेत खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर रोक लगाएं। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों जारी पत्र कहा है कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर रोक लगाने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में पुन: निर्णय लिया गया है कि खनिज रेत के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के मामलो में राजस्व, खनिज, वन एवं पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की जाए। पूर्व में प्रसारित निर्देशों के अनुक्रम में पुन: निर्देशित किया जाता है कि अनिवार्य रूप से खनिज रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर रोक लगाई जाकर प्रकरण दर्ज किए जाएं तथा निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन व्यक्तिश: प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
 

Tags:    

Similar News