रात को लापता हुई किशोरी, सुबह कुंए में मिला शव- माड़ा थाना क्षेत्र का मामला

रात को लापता हुई किशोरी, सुबह कुंए में मिला शव- माड़ा थाना क्षेत्र का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-13 13:24 GMT
रात को लापता हुई किशोरी, सुबह कुंए में मिला शव- माड़ा थाना क्षेत्र का मामला

डिजिटल डेस्क सिंगरौली (वैढऩ)। माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असनी निवासी एक किशोरी का शव कुंए में मिलने से हड़कंप मच गया। मृत किशोरी 16 वर्षीय अंजना शाह पिता लालचंद गुप्ता बतायी जा रही है। घटना को लेकर माड़ा पुलिस का कहना है कि अंजना कक्षा 10वीं में पढ़ती थी। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया है कि वह एक दिन पहले सोमवार की देर शाम करीब 7.30 बजे घर में अपने कमरे पर थी। इसके बाद परिजन उसे भोजन करने के लिऐ बुलाने गए तो वह अपने कमरे में नहीं थी। ऐसे में उसकी तलाश घर में और आसपास की गई, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद अंजना के लापता होने की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जिससे मंगलवार को सुबह से पुलिस के साथ परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब अंजना की खबर आसपास के परिचितों व रिश्तेदारों से भी नहीं मिली, तो उसे घर से करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित एक कुंए में ढूंढ़ा गया। कांटा डालकर जब उसकी तलाश की गई, तो उसका शव कांटे में फंस गया। इसके बाद उसका शव कुंए से निकाला गया। 
इनका कहना है
शव पर किसी प्रकार की चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं और प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव का पीएम कराया गया है और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
- रावेन्द्र द्विवेदी, टीआई माड़ा थाना

Tags:    

Similar News