टीबी रोगियों को लिया गया गोद एवं बाँटी गयी पोषण पोटली
बलिया टीबी रोगियों को लिया गया गोद एवं बाँटी गयी पोषण पोटली
डिजिटल डेस्क, बलिया।20 अप्रैल 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी श्री योगेश कुमार पाण्डेय, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,डी पी ए रवि शंकर तिवारी,उप- सभापति विजय कुमार शर्मा,निर्मला सिंह, उषा कुमारी, एवं उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ए के स्वर्णकार द्वारा रेड क्रास सोसायटी बलिया के माध्यम से 10 टीबी के मरीजों को पोषण पोटली तथा हाइजिन कीट वितरण किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ० सुधीर तिवारी ने कहा कि भारत सरकार के आह्वान पर उत्तर प्रदेश का यह संकल्प है कि वर्ष 2025 तक प्रदेश को क्षय रोग से मुक्त किया जाए। इसके लिए जरूरी है कि क्षय रोगियों को चिन्हित कर उनका समुचित इलाज की जाए। उन्हें चिकित्सा की अवधि में उत्तम पोषण उपलब्ध कराया जाए, जिससे वह पूर्ण रूप से उपचारित हो सकें।
उप जिला क्षय अधिकारी डॉ ए के स्वर्णकार ने बताया की गोद लिए गए क्षय रोगियों की स्वास्थ्य संबंधी मानीटरिंग जैसे-वजन, पोषण, स्ट्रेंटिंग, नियमित रूप से किया जा रहा है।
इस अवसर पर संजीत सिन्हा टी बी एच वी, अभिषेक सिंह, विवेक सिंह,उपस्थित रहे।