राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक उतार लें: थाना प्रभारी
अमानगंज राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक उतार लें: थाना प्रभारी
डिजिटल डेस्क, अमानगंज .। आजादी के अमृत महोत्सव की ७५वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों द्वारा अपने घरों व प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाया गया था। अभियान सम्पन्न हो चुका है और भारतीय ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वज के सम्मान का पालन करना सभी के लिए आवश्यक है। लंबी अवधि तक ध्वज के लगे रहने से उसके क्षतिग्रस्त और खराब होने की स्थिति बनेगी। ऐसे में ध्वज संहिता का पालन करते हुए जिन लोगों द्वारा अपने घरों व प्रतिष्ठानों में ध्वज फहराये गये हैं वह सम्मानपूर्वक उन ध्वजों को उतार लें और सुरक्षित तरीके से तिरंगे झण्डे को अपने घर में उपयुक्त स्थल पर रख लें। जिससे राष्ट्रीय पर्वों तथा अन्य अवसरों पर हम अपने राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग कर सकें। उक्ताशय की अपील थाना प्रभारी अमानगंज नगर निरीक्षक अरविन्द कुजूर द्वारा लोगों से की गई है।