गुना: "स्वीप प्लान" - रंगोली, नाटक मंचन एवं ग्राम चौपाल के माध्यम से अनिवार्यत: मतदान हेतु मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
गुना: "स्वीप प्लान" - रंगोली, नाटक मंचन एवं ग्राम चौपाल के माध्यम से अनिवार्यत: मतदान हेतु मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
डिजिटल डेस्क, गुना। गुना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम के निर्देशानुसार 028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन 2020 के मद्देनजर मतदाता जागरुकता (स्वीप) अन्तर्गत प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि मतदान का प्रतिशत सर्वाधिक रहे। इस आशय की जानकारी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री निलेश परीख द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार बमौरी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 अंतर्गत मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्यत: उपयोग करने हेतु मतदाता जागरुकता रैली, मतदाता जागरुकता संबंधी नारे दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक मतदाता जागरूकता रथ, चलचित्र प्रदर्शन आदि गतिविधियां सतत् आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज 23 अक्टूबर 2020 को 028 बमौरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिड़रा में रंगोली, कलश यात्रा एवं ग्राम चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को जागरुकता किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत खेरीखता में मतदाता जागरुकता हेतु ‘‘रथ यात्रा’’ निकाली गई। ग्राम पंचायत इमझरा में ई.व्ही.एम. मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को अनिवार्यत: मतदान के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार निहाल देवी माता के मेले में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन बामौरी के उत्साही युवकों द्वारा किया गया।