SC का फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-JEE Mains परीक्षा को दी हरी झंडी, कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते

SC का फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-JEE Mains परीक्षा को दी हरी झंडी, कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-17 08:54 GMT
SC का फैसला: सुप्रीम कोर्ट ने NEET-JEE Mains परीक्षा को दी हरी झंडी, कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षाएं नीट (NEET- National Eligibility cum Entrance Test) और जेईई मेन (JEE- Joint Entrance Examination) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने हरी झंडी दे दी है। सोमवार को SC ने कोरोना कहर के कारण NEET और JEE परीक्षाओं को टालने की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया है। देश के विभिन्न राज्यों के स्टूडेंट्स ने याचिका लगाई थी। इसमें दोनों परीक्षाओं को फिर से स्थगित करने की मांग की गई थी।

देश के 11 राज्यों से स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर की थी। जिसमें मांग की गई थी कि, सितंबर में होने वाली इन दोनों परीक्षाओं को फिर से स्थगित कर दिया जाए। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने इन याचिकाओं पर सुनवाई की। जस्टिस मिश्रा ने कहा" अगर परीक्षाएं समय से नहीं होती हैं, तो यह देश का नुकसान होगा। स्टूडेंट्स का एक पूरा साल बर्बाद हो जाएगा। कोरोना काल में भी जिंदगी चलती रहनी चाहिए। इसलिए परीक्षाएं नहीं रोकी जा सकतीं। हमें आगे बढ़ना होगा।

JEE की परीक्षा 1 सितंबर से, NEET का टेस्ट 13 सितंबर को

गौरतलब है कि, JEE (मेन) की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच होनी है और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होगी। JEE एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी। पहले JEE की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी।

Tags:    

Similar News