किसानों का बिजली बिल माफ कर दिन में बिजली आपूर्ति करें

वर्धा किसानों का बिजली बिल माफ कर दिन में बिजली आपूर्ति करें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 14:49 GMT
किसानों का बिजली बिल माफ कर दिन में बिजली आपूर्ति करें

डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के महात्मा गांधी चौक परिसर में सोमवार को राकांपा कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़े विविध मुद्दों को लेकर धरना आंदोलन किया व केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उक्त धरना आंदोलन विधायक प्राजक्त तनपुरे, पूर्व विधायक सुरेश देशमुख व राकांपा नेता दिवाकर गभे के मार्गर्दशन और जिलाध्यक्ष सुनील राऊत के नेतृत्व में किया गया। आंदोलन के दौरान सुनील राऊत ने  कहा कि वर्धा जिला आत्महत्या ग्रस्त जिला होने के साथ इस साल हुई अतिवृष्टि से हुए  नुकसान व 50 पैसे आनेवारी होने से किसान पर चिंतित हैं। इस कारण सरकार से लोडशेडिंग बंद कर किसानों का बकाया बिल माफ करने की मांग की। इसी के साथ रबी के मौसम में दिन में 12 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जाए ताकि किसानों को रात में जहरीले सांप-बिच्छु व वन्यजीवों से होनेवाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। आंदोलन के दौरान राकांपाइयों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भिजवाया। इस दौरान मिलिंद हिवलेकर, अतुल वांदिले, संदीप भांडवलकर, संदीप किटे, राजूभाऊ तिमांडे, ज्योतिबाई देशमुख, प्रज्ज्वल तनपुरे, वासुदेव कोकाटे, विनय डहाके, हरीश काले, सूरज वैद्य, चेतन चोरे, प्रणय कदम, रवि संगतानी, मुन्ना झाडे, प्रदीप जग्यासी, रामभाऊ पवार, सचिन ठाकरे, आनंद मंशानी, नावेद शेख, माया जिवतोडे, जितेंद्र शेजवल आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News