विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं का आकसमिक निरीक्षण

अजयगढ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं का आकसमिक निरीक्षण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-03 09:17 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अजयगढ । विगत दिनांक ३० जुलाई व ०१ अगस्त २०२२ को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शालाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान माध्यमिक शाला गडरियन पुरवा संकुल केन्द्र बनहरी में पुरूषोत्तम दास गुप्ता अनुपस्थित मिले। जिनका ०1 दिन का वेतन काटा गया तथा माध्यमिक शाला कुवरपुर सचंालित पायी गयी। सभी शिक्षक उपस्थित मिले। इसी प्रकार दिनांक ०१ अगस्त २०२२को प्राथमिक शाला देवपुर माध्यमिक शाला बल्दूपुरवा, प्राथमिक शाला प्यारे का टोला हाई स्कूल चन्दौरा तथा माध्यमिक शाला बरौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्यारे के टोला मे श्रीमती सुमन पटेल ०3 दिवस लगातार अनुपास्थित रही एवं मध्यान्ह भोजन, शौंचालय व्यव्स्था ठीक नही पाई गयी। माध्यमिक शाला बरौली मे देवीदीन सिंगरौल प्राथमिक शिक्षक दो दिवस से अनुपस्थित थे दोनो अनुपास्थित शिक्षको को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया शेष निरीक्षण में विद्यालय संचालित पाये गये एवं शिक्षक अनुपस्थित मिले।

Tags:    

Similar News