स्वच्छ मुख अभियान स्पर्धा में एनसीसी विद्यार्थियों की सफलता

वाशिम स्वच्छ मुख अभियान स्पर्धा में एनसीसी विद्यार्थियों की सफलता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 12:20 GMT
स्वच्छ मुख अभियान स्पर्धा में एनसीसी विद्यार्थियों की सफलता

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय जिला सामान्य चिकित्सालय की ओर से जिला शल्यचिकित्सक डॉ. विजय कालबांडे के मार्गदर्शन तथा एनसीसी अधिकारी अमोल काले के नेतृत्व में हालही में स्थानीय श्री बाकलीवाल विद्यालय में स्वच्छ मुख अभियान अंतर्गत चित्रकला व निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में एनसीसी विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर सफलता प्राप्त की । निबंध स्पर्धा में प्रियंका कवलकर प्रथम, समृद्धी वानखेडे द्वितीय, भूमिका ठवकर तृतीय तो चित्रकला स्पर्धा में वेदांती वाघ प्रथम, रोशनी खंडारे द्वितीय तो भुमिका ठवकर ने तृतीय क्रमांक प्राप्त किया । संक्षिप्त सत्कार कार्यक्रम में जिला शल्य चिकत्सक डा. विजय कालबांडे, अतिरिक्त जिला शल्यचिकित्सक डा. यादव, डा. मोरे, डा. वैष्णव के हाथों विजेताओं को प्रमाणपत्र व सम्मानचिन्ह देकर गौरवान्वित किया गया । कार्यक्रम में डा. मंजुषा वराडे, डा. पांढारकर, डा. गंडागुले, जिला तंबाकू नियत्रंण विभाग के सरकटे, धाडवे, रत्नपारखी ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया ।

मौखिक स्वच्छता रखने और मौखिक रोग पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए मौखिक स्वास्थ्य स्वच्छता कैसे रखे, इसकी जानकारी मान्यवरों ने दी । सभी सफल विद्यार्थियों की बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला के मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, कलाशिक्षक अमोल काले ने प्रशंसा की ।

 

Tags:    

Similar News