यूक्रेन में फंसे छात्र अपने घर को लौटे

सिवनी यूक्रेन में फंसे छात्र अपने घर को लौटे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-07 12:24 GMT
यूक्रेन में फंसे छात्र अपने घर को लौटे

डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले से यूक्रेन गए छात्रों का वतन वापसी का सिलसिला जारी है। छपारा की रहने वाली  तनु मेश्राम शनिवार की सुबह अपने घर पहुंच गई। बेटी के आते ही परिजनों के खुशी के आंसू झलक आए। इसी प्रकार कान्हींवाड़ा थाना सीमा के मेहरापिपरिया निवासी अखिल पटले भी अपने घर शनिवार को पहुंच गए।अखिल पिछले तीन सालों से  एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन के शहर चैरनईवित्ती में कर रहे हैं। रूस द्वारा किए गए हमले के बाद भारत सरकार द्वारा सभी छात्रों को यूक्रेन छोडऩे की एडवायजरी जारी करने के बाद से ही अखिल के परिजन चिंतित थे।चैरनईवित्ती शहर यूक्रेन से लगी रोमानिया बार्डर पर स्थित है, सीमा पर पहुंचने के बाद लगभग तीन दिनों तक अखिल व उसके साथी परेशान रहे।अब घर पहुंचने पर परिजन खुश हैं।
पहले भी आए छात्र
इससे पहले जिले के आदेगांव के दो छात्र और घंसौर का एक छात्र करीब एक हफ्ते पहले ही अपने घर पहुंच गए हैं। इसके अलावा  जैतपुरकला की रहने वाली भवानी बघेल भी दो दिन पहले अपने घर आ गई। अभी और कितने छात्र आने हैं या कितने छात्र यूक्रेन में फंसे हैं इसकी कोई जानकारी प्रशासनिक तौर पर सार्वजनिक नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News