छात्र नेताओं ने डीएम व एसपी का किया पुतला दहन
बलिया छात्र नेताओं ने डीएम व एसपी का किया पुतला दहन
डिजिटल जेस्क,बलिया ।पर्चा लीक मामले समाचार प्रकाशित करने पर जिला प्रशासन द्वारा कूटरचित ढंग से तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी से जनाक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्र नेताओं ने गुरुवार को हॉस्पिटल मोड़ कोटवां से रानीगंज बाजार तक डीएम व एसपी का पुतला लेकर नारा लगाते हुए पैदल मार्च किया।तथा रानीगंज बाजार में जोड़दार प्रदर्शन करते हुए डीएम व एसपी का पुतला दहन किया।छात्र नेता गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा,दिग्विजय सिंह और मनोज गुप्ता के तत्काल रिहाई की मांग कर रहे थे।वहीं डीएम,एसपी वापस जाओ के नारा लगा रहे थे।छात्र नेता नीतीश कुमार सिंह ने कहां की अगर पत्रकारों का नकल के विरोध में समाचार छापना, इंटरमीडिएट अंग्रेजी और हाई स्कूल संस्कृत का पर्चा आउट होने और नकल का समाचार छापना अपराध है तो जिन विद्यालयों के पास केंद्र बनाने की पात्रता नहीं है उन्हें परीक्षा केंद्र बनाना क्या अपराध नहीं है।छात्र नेताओं ने पत्रकार संगठनों की मांग की साथ ही मांग किया कि पत्रकारों को रिहा किया जाए,पर्चा लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए,अपात्र विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने मैं लिफ्ट अधिकारियों कर्मचारियों की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही के मांग के साथ ही डीएम और एसपी को तत्काल बर्खास्त करने वालों माग क समर्थन किया।जुलूस और पुतला दहन मे राहुल प्रसाद, बिनय सिंह समाजसेवी,विक्रम सिंह,राज सिंह,अभिषेक सिंह, सुनील चौधरी,अजय मिश्रा, मनीष गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, रूपेश सोनी, बृजेश प्रजापति आदि शामिल रहे।